कलेक्टर ने जिले में तीन स्थानीय अवकाश घोषित किये
उज्जैन में शाही सवारी, दीपावली के दूसरे दिन रहेगा अवकाश
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।उज्जैन जिले के भीतर तीन स्थानीय अवकाश कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने घोषित किये हैं। बडऩगर तहसील में भादौ के प्रथम सोमवार सवारी के दूसरे दिन मंगलवार 5 सितम्बर, उज्जैन में महाकालेश्वर की शाही सवारी होने के कारण सोमवार 11 सितम्बर, महिदपुर तहसील में धुर्जेश्वर महादेव की शाही सवारी होने से सोमवार 11 सितम्बर, तराना तहसील में श्री तिलभांडेश्वर महादेव की शाही सवारी होने के कारण सोमवार 11 सितम्बर को स्थानीय अवकाश रहेगा।
इसी तरह उज्जैन, नागदा, महिदपुर एवं बडऩगर तहसील में गणेश चतुर्थी होने के कारण मंगलवार 19 सितम्बर, खाचरौद-नागदा तहसील में डोल ग्यारस के दूसरे दिन मंगलवार 26 सितम्बर, घट्टिया तहसील में अनंत चतुर्दशी के दूसरे दिन शुक्रवार 29 सितम्बर, खाचरौद तहसील में दुर्गा नवमी होने के कारण सोमवार 23 अक्टूबर, घट्टिया, नागदा एवं तराना तहसील में दशहरे के दूसरे दिन बुधवार 25 अक्टूबर, उज्जैन, खाचरौद, महिदपुर, बडऩगर एवं तराना तहसील में दीपावली के दूसरे दिन सोमवार 13 नवम्बर और घट्टिया तहसील में गोवर्धन पूजा अन्नकूट होने के कारण मंगलवार 14 नवम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित किये हैं।