Monday, September 25, 2023
Homeउज्जैन समाचारकल इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली

कल इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली

कल इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली

उज्जैन। विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव और मेंटेनेंस कार्य के चलते रविवार को उजडख़ेड़ा फीडर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उजडख़ेड़ा, नृसिंहघाट, अयोध्या बस्ती, शुभम आश्रम, भैरूपुरा आदि क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी। विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार मेंटेनेंस कार्य का समय अवश्यकता होने पर कम या ज्यादा किया जा सकता है।

बारिश और हवा से ही बंद हो रही बिजली

उज्जैन। 24 घंटे बिजली आपूर्ति इन दिनों विद्युत वितरण कंपनी के लिए लगातार चुनौती बनी हुई है। हालात यह है कि बारिश और हल्की हवा के कारण ही शहर में बिजली की सप्लाए बंद कर दी जाती है। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को हुई प्री-मानसून की बारिश के कारण भी शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।

विवेकानंद, सिंधी कॉलोनी, शास्त्रीनगर सहित आसपास के कई रहवासी इलाकों में बिजली लाइन हर 15 मिनट में ट्रिप करती रही। कई जगह लगातार वॉल्टेज की समस्या भी बनी रही।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर