भोपाल। केंद्रीय उत्पाद शुल्क कटौती की मार झेल रहे भोपाल सहित मध्यप्रदेश के 4900 पेट्रोल पंप संचालकों के संगठन मध्यप्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने घोषणा की है कि 25 मई को सांकेतिक हड़ताल के रूप में शाम 7 बजे से 9 बजे तक दो घंटे के लिए पेट्रोल पंप बंद रखेगे। दो घंटे तक भोपाल सहित मध्यप्रदेश के पेट्रोल पंप संचालक पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री बंद रखेगें।
मध्यप्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक को अल्टीमेटम भी दिया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप डीलर्स ने स्टेट लेवल को-आर्डिनेटर के सामने मांगें रखी गई हैं।
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह के अनुसार पंप संचालकों की यह हड़ताल एक्साइज ड्यूटी कटौती पूर्व पेट्रोल पंप मालिकों द्वारा अदा की ड्यूटी राशि वापस किए जाने की मांग 2017 से लंबित कमीशन बढ़ाने की मांग और ऑयल कंपनियों द्वारा लुब्रीकेंट ऑयल की बिक्री करने जबरन बनाए जा रहे दबाव से निजात दिलाने की मांग को लेकर की जा रही है।
सिंह ने बताया कि 26 मई को पेट्रोल पंप संचालकों का एक प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से भेंट भी करेगा और उक्त तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा करेगे। सिंह ने कहा कि इन सबके बावजूद पंप डीलरों की तीन सूत्रीय मांगों का शीघ्र समाधान नहीं हुआ है तो एसोसिएशन पूरे दिन की हड़ताल और इसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।