उज्जैन। सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों को अपनी तलवार के जोर पर लोहे के चने चबवाने वाली वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस 18 जून को मनाया जाएगा। इस अवसर पर युवा ब्राह्मणजन रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और उनके बलिदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करेंगे।
जानकारी देते हुए युवा ब्राह्मण समाज के अर्पित पुजारी ने बताया हरिफाटक ओवर ब्रिज इंदौर रोड़ फोरलेन स्थित रोटरी पर विराजित ब्राह्मण वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा पर कल 18 जून की प्रात: 8:30 बजे युवा ब्राह्मण समाज के संस्थापक महेश पुजारी के नेतृत्व में माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। अभा युवा ब्राह्मण समाज ने समाजजनों से कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर झांसी की रानी लक्ष्मी बाई को अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बलिदान के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने का अनुरोध किया है।