Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारकल यहां रहेगी बिजली बंद

कल यहां रहेगी बिजली बंद

उज्जैन। आवश्यक रखरखाव और मेंटेनेंस कार्य के चलते शनिवार को मालीपुरा, देवास गेट, इंदौर गेट, रेलवे स्टेशन, कोयलाफाटक, अटल नर्सिंग होम, पूजानगर, क्षीरसागर मैदान, निजातपुरा के आसपास के इलाकों में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक बिजली की सप्लाय बंद रहेगी। मेंटेनेंस का समय आवश्यकतानुसार घटाया और बढ़ाया जा सकता है।

डॉक्टर के सूने मकान में चोरी

उज्जैन। त्रिवेणी विहार कालोनी में रहने वाले डॉक्टर के सूने मकान का ताला तोड़कर बदमाशों ने लैपटाप, टैबलेट व नगदी रुपये चोरी कर लिये जिसकी रिपोर्ट नागझिरी थाने में दर्ज कराई गई।

पुलिस ने बताया कि डॉ. कृष्णगोपाल पिता अवध नारायण लोधी निवासी त्रिवेणी विहार कालोनी उत्कर्ष गार्डन के पास मालनवासा 7 जून को अपने दोस्त के घर गया था। बारिश होने की वजह से रात में वहीं रुका। सुबह अपने घर लौटा तो देखा गेट पर लगा ताला टूटा था।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर