कांग्रेस नेता के खिलाफ मारपीट की शिकायत

कांग्रेस नेता के खिलाफ मारपीट की शिकायत, पुलिस ने एनसीआर दर्ज किया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
उज्जैन। जयसिंहपुरा के एक युवक ने कांग्रेस नेता सहित उनके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर कार्रवाई की है। रात 11:30 बजे जयसिंहपुरा में दो पक्षों में विवाद हुआ था। अजय पिता परमानंद निवासी जयसिंहपुरा ने बताया कि कांग्रेस नेता बबलू खिंची और लड्डू भाट के बीच विवाद हुआ था।
इस दौरान मैं वहां मौजूद था। खिंची समझा कि अजय लड्डू की तरफ है इसीको लेकर बबलू, भीम भाट, आकाश खिंची, गौरव भाट और गोलू भाट ने मेरे साथ मारपीट कर दी। एसआई केके मालवीय ने बताया कि जांच की जा रही है। मामले में कांग्रेस नेता बबलू खिंची ने कहा कि उसका कोई विवाद नहीं है। मारपीट करने का झूठा आरोप है।
Advertisement









