Friday, September 22, 2023
Homeमनोरंजनकांतारा 2 का ऐलान, फिल्म को लेकर जबरदस्त खुलासा

कांतारा 2 का ऐलान, फिल्म को लेकर जबरदस्त खुलासा

होम्बले फिल्म की ‘कांतारा’ ने असल मायने में लोगों के दिलों को छुआ है और फिल्म की जबरदस्त सफलता इस बात की गवाही है।

महज 16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ की भारी भरकम कमाई की है। कांतारा 2022 की एक धमाकेदार ब्लॉकबस्टर के रूप में उभरी और साल की सबसे बड़ी फिल्म बनकर अपनी सफलता की नई मिसाल कायम की।जबकि दर्शक अब भी कांतारा की चर्चा कर रहे हैं, इसके सीक्वल की खबरों से दर्शकों का उत्साह अगले लेवल तक बढ़ गया है।

फिल्म को मिली शानदार सफलता के बाद दर्शक इसके सीक्वल की घोषणा का इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार निर्माताओं ने फिल्म के सीक्वल का ऐलान कर दिया है।कांतारा ने अपनी रिलीज के 100 दिन पूरे कर लिये हैं और फिल्म के इस उल्लेखनीय सफर को मार्क करते हुए फिल्म की टीम ने इसे सेलिब्रेट किया। इसी खास मौके पर फिल्म के लेखक, अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी कांतारा के सीक्वल के बारे में बोलते नजर आए।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर