कानीपुरा योजना जल्द लांच करेगा यूडीए…
विक्रम नगर में ट्रांसपोर्ट नगर की जगह नई योजना की तैयारी
रेलवे के साथ बड़ा नगर बसाने का प्रस्ताव, सरकार से होगी बात
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) की कानीपुरा योजना जल्द लांच की जाएगी और विक्रम नगर में ट्रांसपोर्ट नगर की जगह नई योजना तैयार होगी। रेलवे के साथ मिलकर यूडीए बड़ा नगर बसाने का प्रोजेक्ट भी प्रस्तावित करेगा ताकि यह स्टेशन भी उपयोगी बन सके।
यूडीए की कानीपुरा में प्रस्तावित आवासीय योजना ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। अध्यक्ष श्याम बंसल ने बुधवार को इस सिलसिले में कंसलटेंट के साथ सीधी वन टू वन बात की। उन्होंने कहा अब उज्जैन की योजनाओं पर फोकस करो। योजना को मूर्त रूप देने में जो अड़चनें आ रही है, उनको बताओ ताकि दूर कर सकें। लंबे समय से इस योजना पर कोई काम न होने को लेकर बंसल ने नाराजी भी जताई।
सिर्फ यूजर्स ही ले सकेंगे प्लॉट्स
यूडीए की योजनाओं का लाभ इन्वेस्टर्स की जगह यूजर्स को ही देने के लिए बंसल ने अपना फोकस कर लिया है। उन्होंने कहा इसके लिए अलग अलग केटेगरी के प्लॉट्स निकालो, जिसमें मध्यम और उससे लोअर केटेगरी के लोग भी खरीद सकें।
इसलिए ट्रांसपोर्ट नगर खटाई में पड़ा… विक्रम नगर में प्रस्तावित यूडीए की ट्रांसपोर्ट नगर योजना इसलिए खटाई में पड़ गई है, क्योंकि नए मास्टरप्लान के तहत ट्रांसपोर्ट नगर का काफी हिस्सा ग्रीन बेल्ट और बड़े रोड में आ गया है। यूडीए अध्यक्ष बंसल ने अधिकारियों से कहा जो जमीन बच रही है, उस पर कोई अच्छी योजना तैयार करें। प्रदेश और रेल मंत्रालय के साथ मिलकर बड़ा नगर विकसित किया जा सके।
कानीपुरा योजना अब तक
कानीपुरा-तराना रोड पर यूडीए ने 88.314 हेक्टेयर जमीन पर नई कॉलोनी विकसित करने की योजना बनाई है।
इसे पी-21/17 नाम दिया गया है।
मप्र नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 50 की उपधारा (2) के तहत योजना का अंतिम प्रकाशन राजपत्र में किया जा चुका है।
इस योजना से कानीपुरा-खिलचीपुर क्षेत्र का विकास तेजी से होगा।