अमर शहीदों की याद में गाए गीत, 30 को होगा समापन
उज्जैन। उज्जैन से निकली सिंधु दर्शन यात्रा 28 जून को कारगिल पहुँची। यहां शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और यात्रियों ने देशभक्ति के गीत गाये । इस दौरान सैनिकों ने कारगिल युद्ध व विभिन्न पहाड़ों की जानकारी दी जिन पर युद्ध हुआ था। साथ ही शहीदों के स्मारक बताए और युद्ध में पाकिस्तानियों से छीने गए हथियारों व विभिन्न प्राप्त सामग्रियों की प्रदर्शनी भी दिखाई।
यात्रा 19 जून को कुरुक्षेत्र से प्रारम्भ हुई जो कल 30 जून को जम्मू में समाप्त होगी। यात्री 2 जुलाई को उज्जैन यात्रा पूर्ण कर आ जाएंगे। पूरे देश से 1412 यात्री इस यात्रा में शामिल है ।वहीं उज्जैन मालवा क्षेत्र से 137 यात्री हैं जो अपने साथ सिंधु जल लेकर आएंगे और उज्जैन आकर जल से महाकाल का अभिषेक करेंगे। सिंधु नदी कैलाश मानसरोवर से निकलकर लेह लद्धाख होकर 4500 किलोमीटर की यात्रा करके पाकिस्तान होकर अरब सागर में मिलती हैं।