उज्जैन। आचार संहिता के चलते बाहर से आने-आने वाले हर वाहनों की तलाशी की जा रही है। इसी दौरान एक कार से नगद राशि जब्त की गई है। आचार संहिता में 50 हजार रु. से अधिक की राशि लेकर चलने पर प्रतिबंध है। अधिक राशि होने का उचित कारण नहीं बताए जाने पर राशि जब्त की जा रही है।
घट्टिया विधानसभा क्षेत्र में आगर रोड पर तहसीलदार व एसडीएम की टीम के साथ एसएसटी दल द्वारा नलखेड़ा से उज्जैन की ओर आ रही कार एमपी-09-डब्ल्यूएल 6124 को नाकोड़ा पेट्रोल पंप के पास रोककर चेकिंग की। इस दौरान कार में दो लाख अड़तालीस हजार आठ सौ रुपये नगद मिले। वाहन मालिक द्वारा इतने अधिक रु.साथ रखने का उचित कारण नहीं बताया गया। इस पर दल ने नगद रुपय पंचनामा बना कर पुलिस थाने जमा किए।