कार-स्कूल बस की टक्कर,
4 घायल
देवास रोड़ पर हुई घटना, सीहोर से उज्जैन रहा था सूरत का परिवार
अक्षरविश्व .उज्जैन।सुबह सीहोर से कार द्वारा उज्जैन आ रहे सूरत के परिवार की कार की स्कूल बस से टक्कर हो गई। दुर्घटना में 4 लोग घायल हुए जिन्हें जिला अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है।
प्रतिभा पति आनंद 42 वर्ष निवासी सूरत अपने पति सहित बेटी नंदनी, बेटे लक्ष्मण और रिश्तेदार मनोज व अनिता के साथ सीहोर में कथा सुनने गये थे जहां से कार द्वारा उज्जैन महाकालेश्वर के दर्शन करने आ रहे थे।
सुबह करीब 8 बजे देवास रोड़ पर दताना मोड़ के आगे पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल की बस के ड्रायवर ने अचानक बीच सड़क पर बस चलाना शुरू कर दिया जिससे कार का संतुलन बिगड़ा और दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई।
दुर्घटना में प्रतिभा को गंभीर चोंटे आने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया बाकि नंदनी, लक्ष्मण और ड्रायवर दीपक को भी प्राथमिक उपचार दिया गया। लक्ष्मण ने बताया कि स्कूल बस में बच्चे नहीं बैठे थे।