Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
कार हटाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद, चाकू-पत्थरों से हमला…
Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारकार हटाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद, चाकू-पत्थरों से...

कार हटाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद, चाकू-पत्थरों से हमला…

कार हटाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद, चाकू-पत्थरों से हमला…

देवास रोड स्थित डिवाइन वैली के पास की घटना

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।बीती रात भाजपा नगर उपाध्यक्ष उमेश सेंगर और पूर्व भाजयुमो नेता शानू टांक का विवाद हो गया। उमेश सेंगर का आरोप है कि शानू द्वारा उस पर चाकू से हमला कर दिया। विवाद कार हटाने की बात को लेकर हुआ था। माधव नगर थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।

उमेश सेंगर पिता लल्लू सिंह निवासी आजाद नगर, भाजपा नगर उपाध्यक्ष है। उमेश सेंगर ने बताया कि वह अपने दोस्त आशीष डोसी और राजीव अग्रवाल के साथ इंदौर से रात 11.30 बजे देवासरोड़ डिवाइन वैली स्थित पान की दुकान पर पहुंचे थे। इसी दौरान एक अन्य कार चालक ने अपनी कार खड़ी कर दी।

तभी शानू टांक अपनी कार से यहां आया और कार हटाने की बात कहकर गाली गलौज करने लगा। उमेश के दोस्तों की शानू से कहासुनी चल रही थी तभी वह बीच बचाव करने पहुंचा तो शानू ने चाकू से गर्दन पर हमला कर दिया। इधर शानू टांक जिला अस्पताल के हड्डी वार्ड में भर्ती होकर उपचार करा रहा है।

शानू का आरोप है कि उमेश सेंगर और उसके दोस्त कार में बैठकर शराब पी रहे थे। रास्ते से कार हटाने का बोला तो उमेश और उसके दोस्तों ने पत्थरों से हमला किया जिस कारण हाथ फैक्चर हुआ है। सबसे पहले मैं ही माधव नगर थाने गया था लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और अस्पताल भेज दिया। शानू का जिला अस्पताल में पुलिस हिरासत में उपचार जारी है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर