Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारकिराना सामान लेने जा रही किशोरी से मकान में दुष्कर्म

किराना सामान लेने जा रही किशोरी से मकान में दुष्कर्म

जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

किराना सामान लेने जा रही किशोरी से मकान में दुष्कर्म

उज्जैन। झार्डा के गांव में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही युवक ने खंडहर मकान में दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि झार्डा थाना क्षेत्र के ग्राम माल्या में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी रात में किराना सामान खरीदने अकेली जा रही थी तभी गांव में रहने वाले कमलेश पिता बालू मालवीय 23 वर्ष ने उसका हाथ पकड़ा और खंडहर मकान में ले गया।

कमलेश ने दुष्कर्म के बाद किशोरी को जान से मारने की धमकी देकर कहा कि घटना के बारे में किसी को मत बताना। किशोरी ने घर लौटकर परिजनों को आपबीती सुनाई और थाने पहुंचकर बदमाश के खिलाफ दुष्कर्म सहित पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कराया। टीआई वीरेन्द्र बंदेवार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

महिला ने कराया पति पर दर्ज कराया दहेज प्रताडऩा का केस

उज्जैन। त्रिवेणी हिल्स में रहने वाली महिला ने पति के खिलाफ नानाखेड़ा थाने में दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज कराया और पुलिस को बताया कि पति आये दिन मारपीट करता है और दूसरी शादी करने की धमकी देता है। पुलिस ने बताया कि दीपा पति दीपक पंवार 34 वर्ष निवासी त्रिवेणी हिल्स के दो बच्चे हैं।

पति आये दिन मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करता है। पति ने दीपा से कहा कि मैं तुझे पसंद नहीं करता, घर वालों ने जबरन शादी करा दी अब मैं दूसरी शादी करूंगा। पति की प्रताडऩा से परेशान दीपा ने पुलिस रिपोर्ट में लिखाई। पुलिस ने पर धारा 498 ए के तहत केस दर्ज किया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर