किसी थाने में ताला लगा तो कहीं टीआई भी नहीं मिले

पड़ताल करने निकले एएसपी (ईस्ट) नजर आया रात्रि गश्त में लापरवाही का आलम
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:कड़ाके की सर्दी में चोर गिरोह शहर की पॉश कालोनियों में हथियारबंद होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस की रात्रि गश्त में लापरवाही उजागर गई।

स्थिति यह थी पुलिसकर्मी थाने के ताले लगाकर अलाव ताप रहे थे। किसी थाने के प्रभारी ही गश्त से नदारद थे। जिन पुलिसकर्मियों की गश्त थी उनके पास हथियार भी नहीं थे। यह स्थिति बीती रात एएसपी जयंत राठौर द्वारा अचानक किए गए निरीक्षण में सामने आई है।
बीती रात एएसपी जयंत राठौर पुलिस गश्त की स्थिति चैक करने शहर में निकले तो उन्हें गश्त में अनेक कमियां नजर आईं। एएसपी राठौर के पास शहर के पश्चिमी हिस्से की जिम्मेदारी है और उन्होंने पुलिसकर्मियों की सक्रियता और मुस्तैदी परखने के लिए बगैर किसी सूचना के निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है। खास बात पुलिसकर्मियों के पास शस्त्र भी नहीं थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एएसपी राठौर ने भैरवगढ़ थाने पहुंचकर रात करीब 3.30 बजे निरीक्षण किया तो थाने में ताले लगे थे। स्टाफ ठंड से थाने के अंदर दुबका था। चिमनगंज थाने का पुलिस फोर्स जेब में हाथ डालकर और आग तापते मिला। थाना प्रभारी भी गश्त करते नहीं मिले।
नानाखेड़ा थाने का वाहन गश्त करते नहीं मिला। नागझिरी थाने का एफआरवी वाहन और थाना मोबाइल थाने में ही खड़े थे। एएसपी राठौर ने जब थाना प्रभारी से जानकारी चाही तो उनका कहना था कि चालान पर हस्ताक्षर करने गश्त छोड़कर थाने आये थे।
अगर बदमाशों से सामान हो तो गश्त पार्टी की क्या स्थिति होगी
जि न थाना क्षेत्रों में पुलिसकर्मी गश्त करते मिले उनके पास हथियार तक नहीं थे। ऐसी स्थिति में यदि बदमाशों से पुलिस टीम का सामना हो तो पुलिसकर्मियों को बदमाशों के हाथ जोड़कर वापस लौटना पड़ेगा या मार खाना पड़ेगी, जबकि रात के समय गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों को थाने से इंसॉस रायफल लेकर गश्त करने के निर्देश हैं लेकिन इसका पालन अभी पुलिसकर्मी नहीं कर रहे हैं।
इस कालोनी में हथियारबंद चोर पहुंचे थे वारदात करने
नीलगंगा थाना क्षेत्र की हाटकेश्वर डिजायर कालोनी में रहने वाले संतोष पिता धूलसिंह पंवार के सूने मकान के ताले तोड़कर पांच हथियारबंद बदमाशों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा शहर की अन्य कालोनियों में भी चोरी की वारदातें जारी हैं।









