Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीकिसी ने मल्लखंब सीखा तो किसी ने योग

किसी ने मल्लखंब सीखा तो किसी ने योग

दो माह चले प्रशिक्षण शिविर का समापन

उज्जैन। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा समर वेकेशन में बच्चों को टीवी, मोबाईल, गेमिंग आदि अवसादों से दूर कर मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत करने एवं खेल मैदान से जोडऩे हेतु ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन लगातार दो माह किया गया। इसमें लगभग 200 बच्चों ने हिस्सा लिया और किसी ने मल्लखंब तो किसी ने योग के गुर सीखे।

मल्लखंब कोच मोहनलाल बम्बोरिया ने बताया कि क्षीरसागर मल्लखंब एरिना में मल्लखंब एवं योग शिविर का आयोजन 1 अप्रैल से 31 मई तक आयोजन किया गया। जिसका समापन विगत दिवस हुआ। इस दौरान बच्चों ने दो माह में सीखे मल्लखंब और योग का प्रदर्शन भी किया। समारोह की अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी ओपी हरोड़ ने की। मुख्य अतिथि सभापति कलावती यादव, विशेष अतिथि पार्षद रजत मेहता, सुशील श्रीवास, दीपक जैन थे।

अतिथियों द्वारा विजेता खिलाडिय़ों को मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोच राहुल बारोड़, अंजली यादव, वैष्णवी कहार, पुरूषोत्तम तिवारी, कैलाश यादव, योगेश कर्णावत, नरेन्द्र गर्ग, अशोक मालवीय, प्रवीण सक्सेना, विनय श्रीवास, महेन्द्र प्रजापत, शानू मकवाना, बलवीर सिंह, नरेंद्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर