ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे में बदलाव हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड इस दौरे को एक हफ्ते के लिए टाल सकता है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। भारत को द. अफ्रीका में 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी-20 मुकाबले खेलने हैं। टीम को 9 दिसंबर को द. अफ्रीका के लिए रवाना होना है।
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमण के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां मिला कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दुनिया के 24 देशों तक पहुंच चुका है। कई देशों ने अफ्रीकी देशों से आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट्स बैन कर दी हैं।
BCCI को सरकार की मंजूरी का इंतजार
न्यूज एजेंसी ANI से BCCI के एक सूत्र ने कहा कि हम सीरीज को एक हफ्ते आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। इसकी वजह कोरोना के नए वैरिएंट से जुड़े खतरे हैं।
खिलाड़ियों की सुरक्षा और सेहत हमारी प्राथमिकता है और अभी हम सरकार की इजाजत का इंतजार कर रहे हैं। हम लगातार साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के साथ इस बारे में बातचीत कर रहे हैं। BCCI ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम सिलेक्शन को भी होल्ड पर डाल रखा है।