Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
कुनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत
Sunday, October 1, 2023
Homeमध्यप्रदेशकुनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत

कुनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीता उदय की बीमारी के चलते मौत हो गई है. तेंदुए की मौत की वजह बीमारी बताई जा रही है। बता दें कि नामीबिया से 20 चीते भारत लाए गए थे, जिनमें से अब तक दो चीतों की मौत हो चुकी है। डाक्टरों का इलाज भी उसे नहीं बचा सका।

इस बाबत मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक अन्य चीते उदय की कूनो नेशनल पार्क में इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल मौत के कारणों के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है. मप्र के कूनो में चीतों की यह दूसरी मौत है. कुल 20 चीतों को नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क लाया गया था। जिसमें दो की मौत के बाद अब 18 रह गए हैं।

चीता उदय की हालत की खबर तुरंत दूसरे बोमा में चीतों की निगरानी कर रहे वन्य जीव चिकित्सकों को वायरलेस तरीके से पहुंचा दी गई। सूचना मिलते ही चिकित्सक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डॉक्टरों ने जब उसका चेकअप किया तो वह बीमार निकला।

मुख्य वन संरक्षक ने तत्काल प्रधान मुख्य वन संरक्षक उदय की स्थिति से अवगत कराया। सुबह 11 बजे चीता उदय को बेहोश कर दिया गया और मौके पर ही उसका इलाज शुरू किया गया।

चीता की सेहत को देखते हुए उसे इलाज और निगरानी के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. लेकिन शाम 4 बजे चीता उदय की मौत हो गई। उसके पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर