Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारकुमार विश्वास की 'कथा' से नेताओं ने रखी दूरी…

कुमार विश्वास की ‘कथा’ से नेताओं ने रखी दूरी…

कुमार विश्वास की ‘कथा’ से नेताओं ने रखी दूरी…

आम जनता भी कम ही पहुंची आयोजन में…

अक्षरविश्व .उज्जैन।विक्रमोत्सव के तहत कालिदास अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में पहले दिन लेखक-कवि कुमार विश्वास की टिप्पणी के बाद दूरे दिन भाजपा नेताओं ने कुमार विश्वास की ‘कथा’ से दूरी बनाए रखी। वहीं आम जनता भी कम ही पहुंची। कुमार विश्वास ने मंगलवार को अपनी कथा के दौरान एक प्रसंग का जिक्र करते हुए जो टिप्पणी की थी उससे भाजपा और अन्य संगठनों में नाराजगी थी और दोपहर से ही टिप्पणी का विरोध शुरू हो गया था।

बुधवार को कार्यक्रम पर संशय के बीच कुमार विश्वास का स्पष्टीकरण आया तब कथा का रास्ता साफ हुआ। हालांकि इस आयोजन से भाजपा के लगभग सभी नेताओं ने दूर बना ली।

उनके परिवार के सदस्य भी कार्यक्रम स्थल पर नजर नहीं आए। अफसरों ने भी इस कार्यक्रम से अपने को दूर ही रखा। बुधवार को कार्यक्रम में बहुत ही कम भीड़ रही। स्थिति यह रही कि डोम के भीतर लगी कुर्सी पर तो लोग आराम से बैठे ही थे, डोम के बाहर की कुर्सियां खाली पड़ी रही।

चरण स्पर्श और तारीफ करने वाले भी नदारद

कुमार विश्वास की टिप्पणी से बुधवार को खासा बवाल खड़ा हुआ। जिस वक्त टिप्पणी हुई उस समय कई भाजपा नेता श्रोता बने हुए थे। कार्यक्रम के पहले दिन कुमार विश्वास के चरण स्पर्श करने वाले और मंच से कुमार विश्वास की तारीफों के पुल बांधने वाले जनप्रतिनिधि दूसरे दिन के कार्यक्रम में दिखाई ही नहीं दिए। इतना ही नहीं दोपहर के बाद इंट्री कार्ड और प्रतिक्रिया देने से बचने के चक्कर में अधिकांश जनप्रतिनिधियों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर