उज्जैन। नंदिनी नगर अयोध्या उत्तरप्रदेश में आयोजित हुए देश के पहले ओपन रेसलिंग रैकिंग टूर्नामेंट के टॉप 10 में आए उज्जैन शहर के प्रतिभावान कुश्ती कई बार की राष्ट्रीय पदक विजेता माधव गोशाला की पहलवान नुपूर प्रजापत और खेलो इंडिया के मेडलिस्ट डाबरी अखाड़े के प्रतिभावान पहलवान अक्षय राठौर का भव्य स्वागत पुष्पमाला, साफा पहनाकर और सम्मान पत्र, नकद राशि देकर दोनों पहलवानों का सम्मान गिरनारी अखाड़ा उज्जैन पर किया गया।
कार्यक्रम के गिरनारी अखाड़ा परिवार के सीनियर पहलवान सोनू पटोना के संयोजन में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उज्जैन जिला कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष उमेशसिंह ठाकुर, जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरेन्द्र यादव, पूर्व पार्षद सपना सांखला, नंदराम रेसलिंग सेंटर के गुरू मिश्रीलाल राठौर, समाजसेवी महेश राठौर, राजकुमार घांवरी, अरजानी शाह दुल्हा के अशफाक पहलवान, उर्दूपुरा खलीफा हुकमा बिजली पहलवान, गंगाधर पहलवान, मुकेश प्रजापत पहलवान, अभिषेक लाला, सुभाष, मोहन प्रजापत, अभिषेक पहलवान, शहर के सभी उस्ताद खलीफा अखाड़े के पहलवानों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन जय राठौर पहलवान ने किया। जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष उमेशसिंह ठाकुर ने कहा कि शहर की प्रतिभाओं को सम्मानित करने से नए कुश्ती खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ता है व उन्हें नई ऊर्जा मिलती है। यह जानकारी सोनू पहलवान ने दी।