उज्जैन।जिला कू-डो एसोसिएशन उज्जैन द्वारा एक दिवसीय सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन क्षीरसागर स्टेडियम में किया गया। इसमें कू-डो एसोसिएशन के 40 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। ट्रायल में 25 प्रतिभावान कू-डो खिलाडिय़ों का चयन सागर में आयोजित मध्यप्रदेश कू-डो एसोसिएशन द्वारा 29 दिसंबर से 3 जनवरी 2022 तक आयोजित की जाने वाली छठी राज्य स्तरीय कुडो स्पर्धा के लिए किया गया।
उक्त चयनित खिलाडिय़ों को सिलेक्शन लेटर देकर सम्मानित किया गया। चयनित खिलाडिय़ों को जिला कूडो एसोसिएशन उज्जैन के संरक्षक नईम खान, अध्यक्ष पंडित राजेश त्रिवेदी, उपाध्यक्ष पं. दीपक पांडे, कोषाध्यक्ष संजय जोगी, द्वारा सम्मानित कर खिलाडिय़ों को आगामी स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी। जानकराी सचिव जमीर अब्बास ने संयुक्त
रूप से दी।