कृषि अध्ययनशाला का नया भवन 17 करोड़ में बनेगा
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने किया भूमिपूजन
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में कृषि अध्ययनशाला का प्रस्तावित नया भवन 17 करोड़ की लागत से बनेगा, जो तीन मंजिला होगा। इसमें पीजी की आठ लैब होगी और यूजी के दस कक्ष होंगे। प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल सोमवार दोपहर को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में इसका भूमिपूजन किया ।
विश्व विद्यालय परिसर स्थित सांख्यिकी अध्ययनशाला के समीप इसका भूमिपूजन दोपहर 1.15 बजे हुआ । इंजीनियर अतुल जैन ने बताया करीब 75 हजार वर्गफीट जमीन पर यह भवन आकर लेगा।
तीन मंजिला यह भवन अत्याधुनिक होगा। एचओडी सहित फैकल्टी के रूम होंगे। यूजी और पीजी की आधुनिक आठ आठ लैब होंगी। हालांकि अभी इसकी निर्माण एजेंसी तय नहीं हुई है। टेंडर निकाले जा चुके हैं, लेकिन ये 25 जून तक खुलने की संभावना है।
जैसे जैसे आएगा पैसा, बनेगा भवन – इस भवन को बनने में करीब पांच साल लग सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है की पूरा प्रोजेक्ट करीब 20 करोड़ तक जा सकता है। उच्च शिक्षा मंत्री ने इसके लिए 16 करोड़ रुपए देने की बात भी कही है। जैसे जैसे पैसा आएगा, वैसे इसका निर्माण हो सकेगा।
प्रयोगशाला न होने का हो चुका विरोध…
विश्वविद्यालय की कृषि अध्ययनशाला में प्रयोगशाला का अभाव होने से विद्यार्थियों को परेशानी होती है। 6 फरवरी को विद्यार्थियों ने हंगामा कर विरोध प्रदर्शन किया था। उनका कहना था कि शुल्क लेने के बाद भी अध्ययनशाला में प्रयोगशाला नहीं है।
भवन बनने में वक्त लगेगा
यह बड़ी सौगात विश्वविद्यालय को मिलने जा रही है। यह भी सही है कि इसके बनने में वक्त लगेगा। संभव है कि पांच साल भी लग जाएं, क्योंकि प्रोजेक्ट बड़ा है। -प्रो. अखिलेशकुमार पांडेय, कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय