Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारकृषि मंडी में एक सप्ताह में 56 हजार बोरी गेहूं आया, चने...

कृषि मंडी में एक सप्ताह में 56 हजार बोरी गेहूं आया, चने की आवक कम

अवकाश के एक दिन पहले मात्र 6600 बोरी गेहूं की हुई थी नीलामी

कृषि मंडी में एक सप्ताह में 56 हजार बोरी गेहूं आया, चने की आवक कम

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन पिछले सप्ताह आंधी और बारिश के बाद मंडी में कारोबार कमजोर रहा। पूरे सप्ताह में कृषि उपज मंडी में मात्र 56 हजार बोरी गेहंू की आवक हुई। इस दौरान मंडी में लगभग 1100 बोरी चने की नीलामी हुई। व्यापारियों के अनुसार पूर्व के मुकाबले गत सप्ताह गेहूं और चने की आवक कम रही।

कृषि उपज मंडी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अवकाश के चलते गत सप्ताह मंडी में कारोबार की शुरुआत मंगलवार 30 मई से हुई थी। इसके दो दिन पहले अवकाश रहा। इस दौरान रविवार को आंधी और बारिश के दौर रहा और मंगलवार से फिर कारोबार की शुरुआत हुई।

इस दिन मंडी में 13468 बोरी गेहूं नीलाम हुआ था। बुधवार 31 मई को मंडी में मंगलवार के मुकाबले गेहूं की अच्छी आवक हुई थी और उस दिन 15305 बोरी गेहूं बिका था। उसके अगले दिन गुरुवार 1 जून को आवक कमजोर रही थी और उस दिन 9847 बोरी गेहूं नीलाम हुआ था।

शुक्रवार 2 जून को गेहूं की आवक 11189 हुई थी। वहीं बीते शनिवार को मंडी में मात्र 6606 बोरी गेहूं नीलाम हुआ था। मंडी व्यापारियों के अनुसार बीते सप्ताह पूर्व के मुकाबले गेहूं की आवक कम रही। बीते सप्ताह मंडी में गेहूं 2331 रुपये से लेकर 2805 रुपये प्रति क्विंटल तक के अधिकतम भाव से बिका।

बीते सप्ताह काबली चना की रही आवक अधिक

मंडी व्यापारियों के मुताबिक बीते सप्ताह मंडी में इटालियन, काबली तथा शंकर चना की आवक बनी रही। इसमें सबसे अधिक आवक काबली चने की रही।

पिछले सप्ताह मंडी में कारोबारी दिनों के दौरान कुल 1102 बोरी चने की आवक हुई। इस दौरान चने के भाव 4050 रुपये से लेकर 11691 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे। बीते शनिवार को मंडी में मात्र 76 बोरी चने की आवक हुई। इस दिन चने के भाव 4551 रुपये से लेकर 10500 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर