Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन समाचारकेंद्रीय जेल भेरूगढ़ : जेल अधीक्षक उषा राज पर गिरी गाज

केंद्रीय जेल भेरूगढ़ : जेल अधीक्षक उषा राज पर गिरी गाज

केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में पीएफ गबन कांड की जांच पूरी

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन:केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के 100 कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों से 13 करोड़ रुपये की राशि का गबन के मामले को लेकर शुक्रवार को जेल अधीक्षक उषा राज पर गाज गिरी है। उन्हें हटाकर भोपाल मुख्यालय अटैच कर दिया है। वहीं देवास जेल अधीक्षक हिमानी को केंद्रीय जेल भैरवगढ़ का प्रभार सौंपा हैं।

केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ में करोड़ों रुपये के पीएफ गबन कांड की जांच जेल विभाग की टीम द्वारा पूरी कर ली गई है। टीम के अफसर रिपोर्ट लेकर भोपाल पहुंचे।

जेल के प्रहरियों व अन्य कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट में जमा राशि अकाउंट का काम देखने वाले प्रहरी रिपुदमन द्वारा ऑनलाइन स्वयं व अन्य लोगों के खातों में ट्रांसफर कर करोड़ों रुपयों की हेराफेरी की। इसका खुलासा होने के बाद जेल प्रशासन द्वारा पांच सदस्यीय टीम बनाकर पूरे मामले की जांच कराई।

उक्त टीम जांच पूरी करने के बाद भोपाल लौट चुकी है। इधर ट्रेजरी विभाग की ओर से जेल में पदस्थ रिपुदमन व एक अन्य प्रहरी के खिलाफ धारा 420 के तहत भेरूगढ़ थाने में केस दर्ज कराया जा चुका है। गुरूवार को उज्जैन पहुंचे गृहमंत्री द्वारा जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की बात चर्चा में कही गई थी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर