केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने किए बाबा महाकाल के दर्शन महाकाल लोक भी देखा
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल रविवार सुबह महाकाल मंदिर पहुंचे और दर्शन पूजन कर महाकाल लोक का भी भ्रमण किया।
महापौर मुकेश टटवाल ने मंदिर पहुंचने पर स्वागत कर सम्मान किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गोयल ने महाकाल लोक भी देखा और कहा यह बहुत सुंदर हो गया है।
महाकाल दर्शन के बाद वे इंदौर के लिए प्रस्थान कर गए। धार में पीएम मित्र कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे वापस शाम को इंदौर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे।