जेसीबी और डंपरों से आज साफ होगा मलबा, अब कमेटी रोड के मामलों पर करेगी फैसले
निजी और छोटे मंदिरों को बड़े मंदिरों में शिफ्ट करने पर मंथन
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:केडी गेट से इमली तिराहा तक रोड चौड़ीकरण के लिए महापौर मुकेश टटवाल ने भाजपा और कांग्रेस के उन सभी पार्षदों को बंगले पर बुलाया, जो रोड चौड़ीकरण से जुड़े हुए हैं। इसमें सेंटर लाइन सहित अन्य मुद्दों को लेकर समन्वय बनाने पर चर्चा की गई । तय किया कि कमेटी अब सभी मामलों में फैसले लेगी। दूसरी ओर नगर निगम का प्रशासनिक अमला युद्धस्तर पर जुट गया है।
गुरुवार को पूरी रोड का मलबा साफ करने का टारगेट तय किया कर जेसीबी और हाइवा लगा दिए गए हैं। रोड साफ होने के बाद नाली और पाइपलाइन का काम किया जाएगा। छोटे और निजी मंदिरों को किसी प्रमुख मंदिर में शिफ्ट करने पर भी मंथन हो रहा है। जल्द ही इसकी भी कार्ययोजना बनाई जाएगी।
केडी गेट रोड चौड़ीकरण में पहली बार महापौर पार्टी के सभी पार्षदों के साथ समन्वय बैठक कर निर्णय लिया कि महापौर की अध्यक्षता में पार्षदों की कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी में निगमायुक्त और अपर आयुक्त भी रहेंगे। गैस पाइपलाइन भी साथ में डालने का सुझाव दिया गया।
पार्षदों द्वारा किए जा रहे विरोध के कारण आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए यह बैठक ताबड़तोड़ बुलाई। सबसे ज्यादा परेशानी सेंटर लाइन की नपती को लेकर आ रही है। हाल ही में इसको लेकर पार्षद हेमंत गेहलोत ने जेसीबी के ड्राइवर को चांटा भी जड़ दिया था। बुधवार को भी अपर आयुक्त के निर्देश पर नपती कराई गई, लेकिन कुछ स्थानों को लेकर विवाद के हालात बने हुए हैं।
बारिश के कारण रोड पर मलबा और कीचड़ जमा हो गया है। लोगों की परेशानियों को देख महापौर टटवाल के निर्देश पर गुरुवार से युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है। रोड चौड़ीकरण के प्रभारी अधिकारी अपर आयुक्त आदित्य नागर ने गुरुवार सुबह रोड का निरीक्षण किया और आधा दर्जन जेसीबी को सफाई के काम में लगाया।
मंदिरों को हटाना बड़ी चुनौती
रोड चौड़ीकरण की राह में नगर निगम प्रशासन के सामने जैन मंदिर और छोटे निजी मंदिरों को शिफ्ट करने की भी योजना है। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के प्रभावित हिस्से को हटाने के विरोध में पूरा समाज खड़ा हो गया था। विधायक पारस जैन के हस्तक्षेप से अभी विरोध थमा हुआ है। श्री आदिश्वर चंदाप्रभु जैन मंदिर के ट्रस्टियों द्वारा भी मंदिर हटाने के विरोध में महापौर और विधायक को ज्ञापन दिए जा चुके हैं।
आज शाम तक साफ होगी रोड…
डंपर और हाइवा से भी मलबा साफ कराया जा रहा है। अपर आयुक्त नागर ने बताया गुरुवार शाम तक पूरी रोड की सफाई करने का टारगेट है। पिछले दो दिन से हुई बारीश के कारण रोड पर पानी जमा हो जाने के कारण मलबा और कीचड़ जमा हो गया था।