केडी गेट रोड चौड़ीकरण में सफाई नहीं हो सकी, पार्षद आक्रोशित

By AV NEWS

केडी गेट रोड चौड़ीकरण में सफाई नहीं हो सकी, पार्षद आक्रोशित

क्षमापना पर्व के दौरान गंदगी से जूझना पड़ा, समाज के लोग नाराज

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:जैन समाज के पर्यूषण पर्व के अंतर्गत बुधवार को क्षमापना पर्व मना। इस दौरान केडी गेट से इमली तिराहा के बीच जैन मंदिरों पर गंदगी साफ नहीं होने से समाजजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

समाज के लोगों ने नाराजी भी जताई। पार्षद सपना सांखला ने भी नाराजी जताते हुए कहा हमारा यह पवित्र पर्व है और इस दिन भी गंदगी से गुजरकर मंदिर जाना पड़ा। निगम अधिकारियों द्वारा साफ सफाई के प्रति ध्यान नहीं दिया गया। जबकि यह पर्व साल में एक बार ही आता है।

रोड पर कांक्रीट बिछाने का काम तेज

डोल ग्यारस पर रोड से निकलने वाले चल समारोह को ध्यान में रखकर निगम द्वारा चल समारोह वाले मार्ग पर सीमेंट कांक्रीट की रोड बनाने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

इसके लिए अभी नालियों का काम छोड़ दिया गया है ताकि चल समारोह के दौरान किसी तरह की परेशानी न आए। इसके लिए महापौर और निगमायुक्त के निर्देश पर रोड के काम को तीन भागों में बांटा है। हर भाग के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है।

Share This Article