Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारकेडी गेट रोड चौड़ीकरण : 8 धर्मस्थलों को नोटिस

केडी गेट रोड चौड़ीकरण : 8 धर्मस्थलों को नोटिस

नयापुरा में श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर को भी मिला नोटिस

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन केडी गेट से इमली तिराहा तक रोड चौड़ीकरण के लिए नगर निगम प्रशासन ने 8 धर्मस्थलों को नोटिस जारी किए हैं, जिसमें मंदिर और मस्जिद शामिल हैं। नयापुरा के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर को भी था नोटिस जारी कर निर्माण हटाने को कहा है।

रोड चौड़ीकरण में पोल लगाने को लेकर उठा विरोध अभी पूरी तरह थमा नहीं है। इसको लेकर नगर निगम अधिकारियों और कांग्रेस पार्षदों के बीच सोमवार को चर्चा नहीं हो सकी। कांग्रेस ने इसका काम केडी गेट तरफ करने से रोक दिया था। मंगलवार को यह काम दोबारा शुरू करने की तैयारी है। नगर निगम के भवन अधिकारी ने मार्ग चौड़ीकरण के दायरे में आ रहे सभी आठ धर्मस्थलों को भी नोटिस जारी कर चौड़ीकरण की जद में आ रहे निर्माण को हटाने के लिए कहा है। नोटिस में कहा गया है कि प्रश्नाधीन निर्माण अब तक हटाया नहीं गया है। मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम की धारा 436 के तहत सभी को अंतिम नोटिस जारी किए हैं।

बारिश से चौड़ीकरण कार्य में बाधा
बारिश के कारण सड़क पर पानी जमा होने से भी स्थिति खराब हो गई है। जगह जगह बारिश का पानी जमा हो गया है। मंगलवार सुबह से निगम का अमला नालियों की सफाई कर पानी निकालने में जुटा रहा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर