Friday, December 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारकेडी गेट रोड से और मंदिर हटाने की तैयारी

केडी गेट रोड से और मंदिर हटाने की तैयारी

इमली तिराहा से भी काम शुरू, ले आउट डाला

केडी गेट रोड से और मंदिर हटाने की तैयारी

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:केडी गेट से इमली तिराहा तक रोड चौड़ीकरण के लिए मंदिरों को शिफ्ट करने का सिलसिला शुरू हो गया है। निगम प्रशासन शुक्रवार को भी दो तीन मंदिरों को रोड से शिफ्ट करने का प्रयास करेगा। काम तेज करने के लिए इमली तिराहा से भी काम शुरू कर दिया है। इसके लिए लेआउट डाला गया, लेकिन बारिश के कारण वह साफ हो गया।

केडी गेट रोड चौड़ीकरण में धर्मस्थलों को हटाने की बड़ी चुनौती नगर निगम के सामने है। जैन समाज के मंदिरों के विरोध में सकल जैन समाज ने मंदिरों सहित घरों पर फ्लेक्स लगाकर संदेश दे दिया है कि जो मंदिरों को हटाएगा, उनको समाज का वोट नहीं दिया जाएगा।

मामले को लेकर अभी गतिरोध बना हुआ है। गुरुवार को निगम ने एक मंदिर को सहमति से हटाकर शुरुआत कर दी है। शुक्रवार को भी दो या तीन ऐसे मंदिर जो रोड पर हैं, उनको शिफ्ट करने पर सहमति बनाई जाएगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर