Monday, December 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारकेन्द्रीय गृह निर्माण सोसायटी पदाधिकारियों ने फार्म हाऊस की जमीन बेचकर की...

केन्द्रीय गृह निर्माण सोसायटी पदाधिकारियों ने फार्म हाऊस की जमीन बेचकर की धोखाधड़ी

5 के खिलाफ केस दर्ज : संस्था को दस लाख की हानि

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन केन्द्रीय गृह निर्माण सोसायटी के पदाधिकारियों ने गाइड लाइन से हटकर संस्था के साथ 10 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की। नागझिरी पुलिस ने सहकारिता निरीक्षक की रिपोर्ट पर संस्था के 5 पदाधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

सहकारिता निरीक्षक शांतिलाल पिता पदमसिंह चौहान निवासी डॉक परिसर देवासगेट ने बताया कि केन्द्रीय गृह निर्माण सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा हामूखेड़ी स्थित सोसायटी की फार्म हाऊस की जमीन वर्ष 2017 रामबसंत भवालकर नामक व्यक्ति को जमीन की गाइड लाइन से कम कीमत में में बेच दिया था जिससे संस्था को 10 लाख रुपये की हानि हुई।

धारा 420, 120, 34 में केस दर्ज

सहकारिता उपायुक्त को शिकायत मिलने पर उनके द्वारा मामले की जांच कराई गई तो पता चला कि संस्था के पदाधिकारी महेन्द्र पाल, रामस्वरूप, काशीप्रसाद, दीपक मोरे और मानसिंह ने मेंबरशिप ट्रांसफर करते हुए संस्था में रामबसंत भवालकर को जमीन बेचने के बाद सदस्य बनाया और वरीयता सूची में फर्जी तरीके से पहले नाम दर्शाकर जमीन बेची थी।

मामले की जांच सहकारिता निरीक्षक निधि भदौरिया ने की और धोखाधड़ी का खुलासा होने पर सोसायटी प्रशासक शांतिलाल चौहान ने नागझिरी थाने में संस्था पदाधिकारियों के खिलाफ धारा 420, 120, 34 सहित सोसायटी अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कराया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर