शिकायत पर सेंपल जांच के लिए भेजें, गोदाम किया सील
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। कुछ दिन पहले शिप्रा नदी में केमिकल युक्त पानी के कारण ग्राम कागदी करालिया व आसपास के मवेशियों को क्षति पहुंची थी वहीं मवेशियों की चमड़ी निकल रही थी।
सूचना मिलने के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बोरमुंडला, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ईश्वरसिंह कराड़ा, नायब तहसीलदार मोहम्मद इरशाद, हल्का पटवारी राहुल पाटीदार, ग्राम पंचायत रलायता भोजा सरपंच प्रतिनिधि भगवान चौधरी, सचिव अंबाराम राजोरिया, जनपद सदस्य भंवरलाल सोलंकी, ग्राम पंचायत कागदि कराडिया सरपंच सचिव गणेश शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अमला और जनप्रतिनिधि ताबड़तोड़ नदी किनारे पहुंचा।
जहां निरीक्षण के साथ- पास बने गोदामों की जांच की। जहां तफ्तीश की तो पाया कि गोदाम से नदी तक करीब 8 से 12 इंच के पाइप की पाइप लाइन डली मिली, वहीं अलग से लगभग 200 से 250 फीट फीट पाईप मिला, जिसके द्वारा नदी में केमिकल छोड़ा जा रहा है। उक्त घटनाक्रम को लेकर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पंचनामा बनाते हुए उक्त गोदाम को सील करने की भी कार्रवाई की। वहीं केमिकल युक्त पानी व पाइप में मिले अवशेष को जांच के लिए पहुंचाया।