कैबिनेट विस्तार से पहले कानून मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, शिक्षा मंत्री समेत कई मंत्रियों की हुई छुट्टी

मोदी कैबिनेट के विस्तार से पहले पुराने मंत्रियों के इस्तीफों की झड़ी लग गई है। आज शाम 6 बजे 43 मंत्री शपथ लेंगे, उससे पहले 13 मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं। इन इस्तीफों के पीछे कोरोना और बंगाल चुनाव का असर साफ देखा जा सकता है। कोरोना की दूसरी लहर में हेल्थ सर्विसेस की खराब स्थिति ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की छुट्टी करा दी, तो उनके विभाग के राज्यमंत्री अश्विनी चौबे को चलता कर दिया गया। बंगाल में भाजपा की हार का असर भी साफ नजर आया और बंगाल के दो मंत्रियों बाबुल सुप्रियो और देबोश्री चौधरी को भी मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वहीं, शाम को रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर ने भी इस्तीफा दे दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अब तक जिन मंत्रियों की कुर्सी गई है, उनमें हर्षवर्धन के अलावा शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, महिला बाल विकास मंत्री देबोश्री चौधरी, उर्वरक और रसायन मंत्री सदानंद गौड़ा, श्रम राज्य मंत्री संतोष गंगवार, शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, बाबुल सुप्रियो, प्रताप सारंगी और रतन लाल कटारिया शामिल हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत मंगलवार को ही इस्तीफा दे चुके हैं। उन्हें कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है।











