Thursday, June 8, 2023
Homeटेक्नोलॉजीकोई भी पासवर्ड बनाते समय इन बड़ी बातों को रखें हमेशा ध्यान

कोई भी पासवर्ड बनाते समय इन बड़ी बातों को रखें हमेशा ध्यान

इंटरनेट के प्रचार-प्रसार से बहुत सारा काम आसान हुआ है। आज हम इंटरनेट की मदद से बहुत सारे काम कर सकते हैं। इसके अलावा कई क्राइम भी बढ़े है। आज साइबर क्राइम और ऑनलाइन फ्रॉड जैसे कई स्कैम होते हैं। इसके लिए यूजर्स को अपने सोशल मीडिया या ईमेल तथा बैंक अकाउंट का पासवर्ड स्ट्रॉन्ग रखने की जरूरत है। अगर आप नॉर्मल पासवर्ड रखेंगे तो आपका पासवर्ड कभी भी हैक कर सकते हैं।

पासवर्ड बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान –

स्पेशल कैरेक्टर्स और न्यूमेरिक डिजिट का इस्तेमाल अवश्य करें

जब भी आप अपने किसी सोशल मीडिया अकाउंट या बैंक ऐप का पासवर्ड बनाते हैं या सेफ्टी के लिए उसको बदलना चाहते हैं तो आपको अपने पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर्स और न्यूमेरिक डिजिट का इस्तेमाल अवश्य करना है। क्योंकि मिक्स पासवर्ड हैक होना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं।

पासवर्ड में जन्म तिथि और मोबाइल नम्बर न करें यूज

अक्सर क्या होता है कि ज्यादातर यूजर्स अपने पासवर्ड में जन्मदिन की तारीख या मोबाइल का इस्तेमाल करके पासवर्ड बना देते हैं, जो कि बहुत क्रैक करना बहुत ही आसान है। इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना है और जन्मतिथि और मोबाइल नम्बर का इस्तेमाल करने से बचना है।

कम से कम 8 अंकों का बनाएं पासवर्ड

इसके अलावा आपको यह भी ध्यान में रखना है कि आपके पासवर्ड (Password) की संख्या कम से कम 8 तो होनी ही चाहिए। लेकिन अगर आप थोड़ा बड़ा पासवर्ड बना सकते हैं, तो आपके लिए फायदेमंद रहता है। सेंसिटिव लैटर्स भी जरूर करें इस्तेमाल पासवर्ड बनाते समय आपको स्पेशल कैरेक्टर्स के कुछ सेंसिटिव कैरेक्टर्स (Sensitive Password Characters) का भी इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए इससे आपका पासवर्ड और ज्यादा स्ट्रॉन्ग बनता है।

ऐसे पासवर्ड न बनाएं

कई बार लोग ऐसे आसान से पासवर्ड बना देते हैं जैसे 12345678 या 987654321 और कई अन्य भी है जो कि आसानी से हैकर्स द्वारा चुराए जा सकते हैं। इसलिए आपको ऐसे रैंडम पासवर्ड नहीं बनाने चाहिए और कुछ स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करके पासवर्ड बनाने चाहिए।

पासवर्ड बनाते समय अपने आसपास देख लें

जब भी आप कोई पासवर्ड बना रहे होते हैं, तो यह जरूर देख लें कि आपके पास कोई बैठा तो नहीं है जो देख रहा है, क्योंकि अगर उसको पता चल जाता है तो वही लॉगिन करके आपकी डिटेल्स को चुरा सकता है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!