हरसिद्धि चौराहे से लेकर बड़ा गणेश मंदिर तक की सड़क की हालत खराब
कोट मोहल्ला चौराहा से महाकाल मंदिर तक सड़क निर्माण शुरू….
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:कोट मोहल्ला चौराहा से लेकर महाकाल मंदिर तक की मेन सड़क कुछ दिन पहले खोदी गई थी। जिसका निर्माण शुरू हो गया है और आधे से अधिक मार्ग पर सीसी रोड बना दिया गया है। दूसरी ओर हरसिद्धि चौराहे से लेकर बड़ा गणेश मंदिर तक की सड़क का एक भाग पूरी तरह खराब हो गया है और यहां पानी भरने लगा है।
उल्लेखनीय है कि आगामी 4 जुलाई से श्रावण मास आरंभ होने जा रहा है। वहीं 10 जुलाई से भगवान महाकाल की श्रावण, भादौ मास में निकलने वाली सवारियों का क्रम शुरू हो जाएगा। इससे पहले श्रावण आरंभ होते ही महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद कई गुना बढ़ जाएगी।
अभी महाकाल मंदिर क्षेत्र में विस्तारीकरण योजना के दूसरे चरण के काम प्रचलन में है। जो काम शुरू हो गए है। वह भी अभी आधे-अधूरे है। इसके चलते श्रावण मास के पहले ही पिछले एक साल से महाकाल मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं की आवागमन व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है।
सड़क बंद होने से बढ़ गई थी परेशानी
लोगों को महाकाल तक जाने के लिए चारों दिशाओं में कहीं भी आसान मार्ग उपलब्ध नहीं है। इसी बीच पिछले माह महाकालेश्वर मंदिर के ठीक सामने से लेकर कोट मोहल्ला चौराहे तक की मेन सड़क को अचानक खोद दिया गया था। खुदाई के बाद हाथोंहाथ सड़क के बीच बैरिकेड्स लगाकर इस मार्ग को रोक दिया गया था। पैदल श्रद्धालुओं का आवागमन भी खुदी हुई सड़क से ही चल रहा था। गुदरी तथा लोहे के पुल की ओर से महाकाल की ओर जाने का मार्ग पूरी तरह अवरूद्ध हो गया था। स्थानीय लोगों को तथा दर्शनार्थियों को महाकाल चौराहे तक जाने के लिए हरिफाटक ब्रिज से महाकाल मैदान होते हुए या फिर चौबीस खंभा माता मंदिर के पीछे से होकर गुजरना पड़ रहा था। सड़क बंद होने से परेशानी बढ़ गई थी।
70 फीसदी सड़क का काम पुरा हो गया
कोट मोहल्ला चौराहा से महाकाल तक की सड़क की खुदाई अचानक करने और यह मार्ग बंद हो जाने की खबर को अक्षरविश्व ने अपने पिछले अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद पिछले ३ दिन से इस सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। महाकाल की ओर से होते हुए अपंग आश्रम के आगे तक खोदे गए मार्ग पर सीमेंट कांक्रीट की सड़क का निर्माण किया जा रहा है। लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। शेष भाग पर भी कार्य जारी है। 2 दिन पहले निगमायुक्त रोशन कुमार सिंह ने कहा था कि 15 जुलाई के पहले महाकाल क्षेत्र के प्रचलित कई कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।
इस मार्ग पर भी सुधार की दरकार
दूसरी ओर हरसिद्धि चौराहे से लेकर बड़ा गणेश मंदिर तक की सड़क बरसात के शुरूआती दौर में ही श्रद्धालुओं के आवागमन लायक नहीं रह गई है। सड़क की बड़े रूद्र सागर वाली साईड का अधिकांश हिस्सा खराब हो गया है और उखडऩे के कारण सड़क के आधे भाग पर बरसात का पानी जमा होने लगा है।
ऐसे में हरसिद्धि की ओर से महाकाल मंदिर की ओर आ रहे श्रद्धालुओं को इसी से होकर गुजरना पड़ रहा है। श्रावण मास शुरू होने पर क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ बढऩा तय है। आने वाले दिनों में यह मार्ग श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी खड़ी कर सकता है।