Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारकोठी रोड़, उदयन मार्ग और देवासरोड़ पर बे-रोकटोक स्टंट करते हैं बाइकर्स…

कोठी रोड़, उदयन मार्ग और देवासरोड़ पर बे-रोकटोक स्टंट करते हैं बाइकर्स…

आईजी के सामने से गुजरी पटाखा बुलेट को पुलिस ने पकड़ा

उज्जैन।कोठी रोड़, उदयन मार्ग, देवासरोड़, यूनिवर्सिटी बायपास देवासरोड़ बाइकर्स और पटाखा बुलेट चालकों के पसंदीद क्षेत्र हैं जहां शाम ढलते ही युवक अपने अपने वाहनों से तेज रफ्तार बाइक चलाकर पैदल चलने वालों सहित अन्य वाहन चालकों की जान जोखिम में डालते हैं। दो दिन पहले आईजी के वाहन के सामने से पटाखा बुलेट गुजरी तो पुलिस ने बुलेट मालिक को पकड़कर कार्रवाई की।

शुक्रवार शाम आईजी संतोष कुमार सिंह भरतपुरी यातायात थाना मार्ग से गुजर रहे थे तभी उनकी कार के आगे बुलेट चालक गुजरा जिसके सायलेंसर से पटाखों की आवाज निकल रही थी। आईजी ने तुरंत एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला को इसकी जानकारी देकर बुलेट चालक को पकडऩे के निर्देश दिये।

एसपी ने यातायात टीआई पवन बागड़ी को उनके थाना क्षेत्र से उक्त बुलेट गुजरने की बात कहते हुए कार्रवाई के निर्देश दिये तो पुलिस ने स्मार्ट सिटी के कैमरों की मदद से बुलेट क्रमांक एमपी 13 ईपी 8842 नंबर को ट्रेस किया और बुलेट मालिक एजाज हुसैन पिता इकबाल हुसैन निवासी नामदारपुरा जीवाजीगंज को पकड़कर बुलेट जब्त कर ली। खास बात यह कि बुलेट के सायलेंसर को मॉडीफाइड किया गया था और उसकी नंबर प्लेट भी गलत तरीके से लिखी गई थी।

यहां नहीं होती कार्रवाई

कोठी रोड़, उदयन मार्ग, तरणताल से यूनिवर्सिटी होते हुए देवासरोड़ पर शाम ढलते ही बुलेट और बाइकर्स तेज रफ्तार वाहन दौड़ाकर रेस लगाते हैं। इससे शाम को पैदल भ्रमण करने वालों सहित अन्य वाहन चालकों की जान जोखिम में पड़ी रहती है। वीआईपी रोड़ होने के कारण शाम को तरणताल चौराहे पर यातायात पुलिस का पाइंट भी लगता है लेकिन पुलिस इन बाइकर्स की न तो धरपकड़ करती है और न ही इनके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जाती है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर