Saree Run: उज्जैन की नारी,इन स्पोर्ट्स शू एंड साड़ी
खुले आसमान में पंख फैलाकर नारी शक्ति को उडऩे दो..
कोठी रोड पर अमूमन मॉर्निंग वॉक करने वालों की भीड़ ही दिखती है, लेकिन रविवार सुबह कोठी रोड का अलग ही नजारा था, चारों तरफ बस सजीधजी महिलाएं ही नजर आ रही थीं।
किसी ने नौवारी साड़ी पहनी थी, तो कोई लाल परी बनकर आई थी. कोई ब्लैक ब्यूटी बनकर आई थी तो किसी ने दौड़ लगाने के लिए स्पोर्टी गेटअप कर लिया था.
अक्षरविश्व और किडू प्ले स्कूल द्वारा अयोजित साड़ी रन का, जिसका लक्ष्य समाज में साड़ी के लिए बनी रूढि़वादी सोच को बदलना था।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, महापौर मुकेश टटवाल, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सतविंदरकौर सलूजा और डॉ. जया मिश्रा, ऑक्सफोर्ड जूनियर कॉलेज के संचालक दिलीप धनवानी, एवी न्यूज डॉट इन की डायरेक्टर डॉ. श्रुति जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम की परिकल्पना किड्डू स्कूल की डायरेक्टर हर्षिता धनवानी की थी। खुले आसमान में पंख फैलाकर नारी शक्ति को उडऩे दो…
इसी उद्देश्य के साथ अतिथियों द्वार आसमान में ग़ुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। साड़ी रन 4 आयु वर्ग में अयोजित की गई थी, जिसमें बड़े ही उत्साह के साथ 20 वर्ष की युवतियों से लेकर 75 साल की महिलाओं ने भाग लिया। आतिथियों ने सफेद झंडी दिखाकर साड़ी रन की शुरुआत की।
साड़ी और स्पोर्ट शूज़ पहनकर जब उज्जैन की नारी शक्ति ने दौड़ लगाई तो कोठी रोड के दोनों तरफ देखने वालों की भीड़ लग गई। रेस में विजेता को 2100 रुपए और रनर अप को 1100 रुपए का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का सफलतम संचालन डॉक्टर अनामिका शर्मा ने किया।
यातायात-पुलिस विभाग का सहयोग: कार्यक्रम में यातायात एवं पुलिस विभाग के सूबेदार मनीष शुक्ला, आरक्षक सुशील शर्मा, सैनिक गजेंद्र सिंह, नानूराम, सब इंस्पेक्टर सलमान कुरैशी एएसआई अर्जुन सिंह, पंकज पाटीदार, प्रतिभा जैनवा का विशेष सहयोग रहा।
Special Prize Categories
Best Attire – Uma Krishnani
Best Group Attire – Shaan-E-Avanti
Best Duo(Saas-Bahu) – Purvi – Veena Soni
Youngest Participant – Deepali Bhatnagar
Oldest Participant- Usha Chajjlani, Chandrkala Rathore
Biggest Group – Yuva group,Subhash nagar
Best Reel(Individual)- Dr. Purvi Chaturvedi
Best Reel(Group)- Pink Panther
Most Energetic Group – Savage Soul
Miss Punctual – Nalini Mandliya
Zumba – Vijya Udgir
Swager Reel – Dipali Khandelwal
Stylish Shoes – Shalini Narang Bhagayshree Bansod
Stylish Nails – Nandini Khatwani
इन विजेताओं को शहर के प्रसिद्ध मोनालिसा ब्यूटी पार्लर, वल्र्ड ऑफ टाइटन, माय स्टाइल बुटीक, सर्कल जूस बार, सूर्या रिजॉर्ट, कामिनी जूनेजा, फिजियो फिट द्वारा गिफ्ट वाउचर देकर सम्मान किया गया।
अलग-अलग कैटेगरी में यह रहीं विजेता….
Group A: 55+
1st Rajni Shrivastave
2nd Kiran Palod
Group B: 45 to 55
1st Manju Yadau
2nd Krishna Kumrawat.
Group C: 35 to 45
1st Arti Khandelwal
2nd Pooja Gupta
Group D: Below 35
1st Palak Shrivastav
2nd Samiksha Bhadariya