मध्यप्रदेश में अचानक बढ़ते कोरोना मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, राज्य में आज मंगलवार को 20 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इसमें अकेले भोपाल के 14 मामले शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कुल एक्टिव केस 110 के पार पहुंच गए हैं।
राज्य में एक बार फिर से बढ़ते कोरोना के ग्राफ को देखने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक करके कई निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने मास्क लगाने, कोरोना टेस्ट बढ़ाने, जरूरत होने पर छोटे कंटेनमेंट जोन बनाने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील करने को लेकर निर्देश दिए हैं।अस्पतालों में बेड और दवाई की उपलब्धता रखने को भी कहा है। शिवराज ने कहा कि वे खुद भी सड़क पर उतरेंगे और लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर जागरूक करेंगे।
#COVID19 के नए केस सामने आ रहे हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों से हैं। हमें अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यदि तत्काल सावधानियाँ नहीं बरती गईं, तो स्थिति बिगड़ने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए भोपाल में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पूरे प्रदेश में सतर्कता की जरूरत है। pic.twitter.com/zWB8Ek59f0
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 30, 2021
सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद बुधवार को जिला क्राइसिस कमेटी की बैठक बुलाई गई है। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए सीएम खुद सड़क पर उतरेंगे। आज हुई सीएम की बैठक में कैबिनेट मंत्री सारंग और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी सहित सीएस और अन्य अफसर मौजूद रहे।
अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 14 भोपाल से और 5 इंदौर से हैं। इसके अलावा वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दर 0.04% और रिकवरी रेट 98.60% है। प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 119 पहुंच गई है।
कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के सामने आने के लिए राज्य सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। एक बार फिर से सरकार ने स्कूलों को 50% क्षमता के साथ खोलने का फैसला किया है।