कोरोना संक्रमण से कई गुना घातक निपाह -आईसीएमआर

By AV NEWS

अक्षरविश्व न्यूज . नई दिल्ली केरल में निपाह वायरस के संक्रमण से अब तक दो लोगों की मौत हो गई है और चार का अभी उपचार चल रहा है। इसके मामले बढऩे पर आईसीएमआर (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) ने भी चिंता जाहिर की है। साथ ही कहा, निपाह वायरस की मृत्यु दर कोरोना से कई गुना अधिक है।

दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में आईसीएमआर के डीजी राजीव बहल ने कहा है कि निपाह वायरस में मृत्यु दर 40-70 प्रतिशत के बीच है। यानी निपाह वायरस से संक्रमित 100 लोगों में से 40 से 70 लोगों की जान जा सकती है। कोरोना संक्रमण में मृत्यु दर सिर्फ 2 से 3 प्रतिशत थी। ऐसे में निपाह वायरस के संक्रमण की गंभीरता का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।

निपाह वायरस से जुड़ी फर्जी खबर फैलाने के आरोप में केरल पुलिस ने एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार कोइलांदी के रहने वाला अनिल कुमार फर्जी खबर फैलाकर लोगों में दहशत फैलाने का काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि अनिल सोशल मीडिया के माध्यम से ये बता रहा था कि निपाह वायरस फॉर्मा कंपनियों का षडयंत्र है।

Share This Article