कोरोना से 13 दिन में 50 हजार मौतें, 3 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने अप्रैल और मई में भारत में जमकर तबाही मचाई. इस लहर का असर अब कुछ हदतक कम होने लगा है, जब देश में नए मामलों की संख्या में कमी आई है. लेकिन अभी भी मौतों का आंकड़ा चिंता को बढ़ा रहा है, क्योंकि ये अभी पूरी तरह से कम नहीं हुआ है.हाल ये है कि पिछले 13 दिनों में ही देश में 50 हज़ार से अधिक मौतें हो गई हैं और मौतों का आधिकारिक आंकड़ा भी तीन लाख को पार कर गया है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 222,315 नए कोरोना केस आए और 4454 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 3,02,544 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि 84,683 एक्टिव केस कम हुए हैं. इससे पहले शनिवार को 2.40 लाख नए केस दर्ज किए गए थे और 3741 संक्रमितों की जान गई थी.