मामला: निगम कर्मचारी संस्था की आवासीय जमीन का
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन। 460 सदस्यों को आवंटित आवासीय जमीन पर कचरा स्टेशन बनाकर अतिक्रमण करने के मामले में सहकारिता विभाग की ओर से नगर निगम को कोर्ट से नोटिस जारी किया गया है। इसी महीने इस मामले में सुनवाई भी होना है।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका निगम कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित की एमआर-5 मक्सी रिंग रोड पर स्थित आवासीय उपयोग की जमीन पर कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाया गया है। सहकारिता विभाग की ओर से संस्था की जमीन को मुक्त किए जाने व अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर कोर्ट केस लगाया है। जहां से निगम को नोटिस जारी हुआ है। प्रकरण में इसी माह में सुनवाई होना है।
जिस जमीन को लेकर गृह निर्माण संस्था और नगर निगम के विवाद है। वह कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी संस्था की करीब 11.466 हेक्टेयर जमीन आवासीय उपयोग की है। इस पर संस्था के करीब 460 सदस्यों को प्लॉट आवंटित किए जाना है, ताकि सदस्य यहां मकान बनाकर रह सके। वर्तमान में सोसायटी की जमीन पर नगर निगम ने कचरा ट्रांसफर स्टेशन बना दिया और उसका संचालन किया जा रहा है। इस कारण सदस्यों के भवन निर्माण की कार्रवाई रूकी हुई है। इसे अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए सोसायटी कॉलोनी की लड़ाई लड़ रही हैं और उसने कोर्ट में केस लगाया है।
राजस्व विभाग का रिकॉर्ड भी सदस्यों के पक्ष में
राजस्व अधिकारियों ने प्रतिवेदन व स्थल जांच पंचनामा तैयार कर तहसील कस्बा उज्जैन में रिपोर्ट पेश कर दी है। जमीन को लेकर रघुकुल नगर संघर्ष समिति के सदस्यों ने सीएम हेल्प लाइन से लेकर ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज करवाई की है। मामले में अब कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।
एक नजर आवासीय योजना पर
वर्ष 2000 में पंजीकृत विक्रय पत्र के माध्यम से एमआर-5 मक्सी रिंग रोड पर उज्जैन कस्बा की भूमि सर्वे नंबर 1662 से 1667 तक कुल रकबा 11.466 हेक्टेयर जमीन गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित ने खरीदी थी। नगर तथा ग्राम निवेश टीएंडसीपी से ले-आउट भी पास करवाया गया है। बावजूद अब तक संस्था की जमीन पर सदस्यों को प्लॉट का आवंटन नहीं हो पाया है।
नगर निगम और ठेका कंपनी को दिए नोटिस
नगर निगम कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी संस्था की जमीन पर नगर निगम ने कब्जा कर कचरा स्टेशन बनाए जाने के मामले में कोर्ट में केस लगाया है। इसमें नगर निगम और ठेका कंपनी को नोटिस जारी किए हैं।
– शांतिलाल चौहान, प्रशासक, सहकारिता विभाग उज्जैन