Monday, September 25, 2023
Homeउज्जैन समाचारकौन कितनी बार किस सड़क से निकला, कैमरों को सब पता है…

कौन कितनी बार किस सड़क से निकला, कैमरों को सब पता है…

कौन कितनी बार किस सड़क से निकला, कैमरों को सब पता है…

स्मार्ट कैमरे.. खोया सामान तलाशने में भी कारगर

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:स्मार्ट सिटी कंपनी के आईटीएमएस प्रोजेक्ट के तहर शहर के विभिन्न चौराहों पर लगे स्मार्ट कैमरे सिर्फ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए ही सहयोगी नहीं है, बल्कि खोया या चोरी गए सामान को तलाशने में भी कारगर साबित हो रहे है। ऐसे कई उदाहरण है, जब कंपनी ने लोगों के गुम या चोरी हुए वाहन, मोबाइल और पर्स को ढूंढ निकाला।

आईटीएमएस के प्रोजेक्ट मैनेजर सचिन जैन ने बताया कि आए दिन लोग हमारे पास वाहन, मोबाइल और पर्स जैसे कीमती सामानों के चोरी या गुम हो जाने की शिकायत लेकर आते है।

जिन्हें स्मार्ट सिटी कंपनी कार्यालय के कमांड एंड कंट्रोल रूम में लगे कैमरों की मदद से ढूंढ लिया जाता है। ऐसे कई मामलें है जब कंपनी ने लोगों के गुम या चोरी हुए सामानों को ढूंढ निकाला। इसके अलावा स्मार्ट कैमरों की नजर बदमाशों को पकडऩे में भी कारगर साबित हुई हैं। इसमें लूट और चोरी जैसे अपराध शामिल हैं। कई बार तो लोग ऑटो, ई-रिक्शा में सफर के दौरान अपने मोबाइल, पर्स जैसे सामान वाहनों में भूल या गिरा जाते है। ऐसे मामलों में भी अब स्मार्ट सिटी कंपनी खोए हुए सामानों को ढूंढने में लोगों की मदद कर रही हंै।

बहुत सहायक है आईटीएमएस

आईटीएमएस सिस्टम अब बहुत उपयोगी साबित हो रहा है। अपराधों को ट्रेस करने में यह काम आ रहा है। पुलिस के अलावा आम नागरिक भी दुर्घटना करने वाले व चोरी गए वाहनों की जानकारी के लिए सीधे विभाग से संपर्क कर रहे हैं।
संतोष कौल,यातायात डीएसपी उज्जैन

रेलवे अधिकारी ने की प्रशंसा

पश्चिम रेलवे के मुख्य आरक्षक पर्यवेक्षक मुकेश अवस्थी ने पत्र के माध्यम से स्मार्ट सिटी कंपनी के आईटीएमएस प्रोजेक्ट की प्रशंसा की है। उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल 2023 को मेरी पत्नी का मोबाईल एक ऑटो में छूट गया था।

काफी खोजने पर भी नहीं मिल पा रहा था। परेशान हालत मेें मैं स्मार्ट सिटी कम्पनी उज्जैन के कार्यालय पहुंचा। वहां पर कंट्रोल रूम में कार्यरत कर्मचारी ऋषभ दीदवान ने मेरी काफी सहायता की और उस ऑटो चालक की लोकेशन स्मार्ट कैमरों की मदद से ढूंढ निकाली, ऑटो में मेरी पत्नी मोबाइल छोड़ आई थी। स्मार्ट कैमरों की वजह से मोबाइल मुझे वापस मिल गया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर