Sunday, December 10, 2023
Homeकृषि (Agriculture)क्या आपके खेत की मिट्टी हो रही है ख़राब ? इन तरीकों...

क्या आपके खेत की मिट्टी हो रही है ख़राब ? इन तरीकों से बढ़ाएं मिट्टी की उर्वकता 

आज किसान हर तरह की खेती करते हैं, कोई रासायनिक खेती करता है तो कोई जैविक खेती करता है, लेकिन क्या आपने कभी मिट्टी की उर्वरता के बारे में सोचा है? हम ज़मीन से ज़रूरत से ज़्यादा लेते हैं लेकिन क्या हम उसे कभी वापस देते हैं? इसका श्रेय कितना है? मिट्टी में इतनी ताकत है कि वह पंद्रह से बीस दिनों के अंदर अकार्बनिक कार्बन को कार्बनिक कार्बन में बदल सकती है। खेती किसानी में रासायनिक कीटनाशकों के इस्तेमाल से उसकी मिट्टी पर काफी बुरा असर पड़ा है। सरकार भी इस स्थिति को लेकर बेहद चिंतित है. यही वजह है कि जमीनों की उर्वरकता बढ़ाने को लेकर सरकार किसानों के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान भी चलाती हैं। 

इन तरीकों से बढ़ा सकते है मिट्टी की उर्वकता 

1- हरी खाद का उपयोग

मिट्टी की उर्वरता शक्ति को लम्बे समय तक बनाये रखने के लिए किसान भाइयों को चाहिए की हरी खाद को जून के महीने में बारिश शुरू होने से पहले मिट्टी में मिला दें । ऐसा करने से मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ती है। इसलिए किसानों लगभग 2 सालों के अंतराल पर अपने खेतों में हरी खाद का प्रयोग करना चाहिए। 

2- फसलों के अवशेष का उपयोग

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर