Sunday, May 28, 2023
Homeदेशक्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से बोले मुख्यमंत्री -मप्र में अभी कुछ भी बंद...

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से बोले मुख्यमंत्री -मप्र में अभी कुछ भी बंद नहीं होगा

लेकिन कोरोना से सावधानी रखना होगी …

सरकार का भोपाल-इंदौर और जबलपुर पर ज्यादा फोकस

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन और मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर-जबलपुर में सामने आ रहे पॉजिटिव केसों पर चिंता जताई है। बुधवार सुबह करीब 1 घंटे तक उन्होंने मप्र की डिस्ट्रिक, ब्लॉक और पंचायतों की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग ली। उन्होंने कहा कि, अभी कुछ भी बंद नहीं होगा, लेकिन सावधान रहें, वरना हालात मुश्किल भरे हो जाएंगे। आज सावधानी नहीं रखी तो परिस्थितियां बहुत विकट वाली हो जाएंगी। हम नहीं चाहते कि फिर से लॉकडाउन लगे। काम-धंधे बंद हो जाएं और जिंदगी बहुत कठिन दौर से गुजरे। मीटिंग में मंत्री, सांसद, विधायक, अफसर के साथ डिस्ट्रिक, ब्लॉक और पंचायतों की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य वर्चुअली तरीके से जुड़े। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना से मिलकर लड़ाई लड़ेंगे।

बैठक के बाद उज्जैन में मंत्री-कलेक्टर पहुंचे माधवनगर अस्पताल

0

उज्जैन। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सरकार ने इससे निपटने की तैयारियां शुरू कर दी है। इंतजाम और आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है। शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल से उज्जैन से कलेक्टर आशीष सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और मैनेजमेंट कमेटी के अन्य सदस्यों ने जानकारी दी। इसके बाद मंत्री यादव अधिकारियों के साथ माधवनगर जिला अस्पताल पहुंचे, वहां ऑक्सीजन प्लांट, बेड और अन्य संसाधनों के संबंध में जानकारी ली।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर