Wednesday, May 31, 2023
Homeदेशनक्सलियों के हमले में ITBP के दो जवान शहीद

नक्सलियों के हमले में ITBP के दो जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने आईटीबीपी कडेमेटा स्थित कैंप के पास दो जवानों की हत्या कर दी। बस्तर के आईजी पी सुंदर राज ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नक्सली इस घटना को अंजाम देने के बाद एक एके-47 राइफल और दो बुलेटप्रूफ जैकेट्स के साथ एक वायरलैस सेट भी लूट ले गए।

नक्सली हमले में शहीद हुए एक जवानों के नाम सुधाकर शिंदे और गुरुमुख हैं। शिंदे आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर थे, जबकि गुरमुख असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पद पर थे।

नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईटीबीपी के कड़ेमेटा शिविर के करीब माओवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, दोपहर लगभग 12:10 बजे आईटीबीपी की 45वीं बटालियन की कंपनी को गश्त पर रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि दल के जवान जब शिविर से छह सौ मीटर की दूरी पर थे तभी नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। हमले में दोनों जवान शहीद हो गए।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!