अध्यक्ष कृष्णा डगायच, सचिव रेखा झालानी चुनी गई: उज्जैन। खंडेलवाल महिला मंडल के चुनाव विगत दिवस सर्वानुमति से संपन्न हुए। इसमें सभी की सहमति से कृष्णा डगायच अध्यक्ष, रेखा झालानी सचिव, कृष्णा खंडेलवाल कोषाध्यक्ष, उषा गुप्ता तथा संध्या बेवाल उपाध्यक्ष चुनी गई।
इसके उपरांत उषा झालानी ने चुने हुए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभी सदस्यों के अलावा पूर्व अध्यक्ष सविता गुप्ता, रंजना सामरिया, विजया गुप्ता, बिंदु खंडेलवाल, ज्योति बेवाल, शकुंतला गुप्ता, उर्मिला, गीता, नीतू सामरिया, राधिका, आशा, शशि झालानी, प्रेमलता, किरण, चंदा तांबी, किरण खंडेलवाल, सुशीला गुप्ता, सुशीला भूखमारिया तांबी आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।