इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में इस बार की राखी विशेष हुई है। यहां रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर भगवान गणेश को दुनिया की सबसे बड़ी राखी बांधी गई।
इस राखी को बनाने की तैयारी पिछले कई दिनों से की जा रही थी। इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात 9 बजे से शुरू हुआ है।रक्षाबंधन पर बुधवार राज इंदौर के खजराना गणेश जी को दुनिया की सबसे बड़ी राखी बांधी गई। इस राखी की कई खासियतें भी है। शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश को 1 क्विंटल की राखी चढ़ाई गई। इस राखी को 10 से भी ज्यादा लोगों की टीमों ने तैयार किया है।
दुनिया की सबसे बड़ी राखी खजराना गणेश को चढ़ाई गई। इस राखी का वजन करीब 1 क्विंटल है, इसकी डोर 101 मीटर लंबी है। इसे बनाने वाली समिति का दावा है कि यह वर्ल्ड की सबसे बड़ी राखी है। यह राखी कुल 144 वर्गफीट यानी 12X12 वर्ग फीट की है।दुनिया की सबसे बड़ी राखी को देखने के लिए एक दिन पहले से खजराना मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। 101 किलो वजनी इस राखी की विशेषता यह है कि यह पूरी तरह से असैम्बल्ड हो जाती है। यानी इसका गोलाकार वाला बेस का बड़ा हिस्सा वैसी ही रहेगा।