खड़े कंटेनर से टकराई बाइक युवक की मौत
उज्जैन। बीती रात ढाबला हर्दू रोड़ किनारे खड़े कंटेनर से पीछे से आ रही बाइक टकरा गई। दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि दूसरा घायल हुआ है। गोपाल सिंह पिता गंगाराम 25 वर्ष निवासी पिपल्या हरजी थाना घोंसला अपने दोस्त अर्जुन सिंह पिता दुलेसिंह 35 वर्ष के साथ आगर गया था।
जहां से बाइक से लौटते समय ढाबला हर्दू रोड़ किनारे खड़े कंटेनर से गोपाल की बाइक पीछे से टकरा गई जिससे गोपाल व अर्जुन गंभीर घायल हो गये। उन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने गोपाल सिंह की मृत घोषित कर दिया जबकि अर्जुन का उपचार जारी है। मृतक के परिजनों ने बताया कि बाइक गोपाल चला रहा था। वह खेती करता था।
छत पर पानी आया तो पड़ोसी ने बालक को पीटा
उज्जैन। कालापत्थर में निर्माणाधीन मकान पर पानी का छिड़काव कर रहे बालक की पड़ोसी ने पिटाई कर दी। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि आदित्य राजोरिया पिता विक्रम राजोरिया 15 वर्ष निवासी कालापत्थर के मकान का निर्माण चल रहा है।
शनिवार शाम आदित्य अपने मकान पर पानी का छिड़काव कर रहा था। इस दौरान पड़ोसी रवि बावने पिता बाबूलाल बावने के मकान पर पानी के छींटे चले गये तो रवि ने गाली गलौज करते हुए बालक आदित्य को पीट दिया। नानाखेड़ा पुलिस ने आदित्य और रवि की रिपोर्ट पर दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया। इसी प्रकार अजय पिता मदनलाल 26 वर्ष निवासी पिंगलेश्वर के साथ अम्बेडकर चौराहा करोंदिया में नितेश ने वाहन ओवरटेक करने के विवाद में मारपीट की जिसकी रिपोर्ट नागझिरी थाने में दर्ज कराई गई।
घर के बाहर ब्लॉक लगा रहे मजदूर की मौत
उज्जैन। बसंत विहार बी सेक्टर स्थित मकान के बाहर ब्लाक लगा रहे मजदूर की तबियत बिगडऩे के बाद मृत्यु हो गई। नानाखेड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया। पुलिस ने बताया कि पूनमचंद पिता बवाना भामी 50 वर्ष निवासी गणेश नगर भैरवगढ़ मजदूरी करता था और शनिवार दोपहर में बसंत विहार बी सेक्टर में रहने वाले विनय लोखंडे के मकान के बाहर ब्लाक लगा रहा था तभी उसकी तबियत बिगड़ी जिसे विनय जिला अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टर ने पूनमचंद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान लिये गये हैं जिनका कहना था कि पूनमचंद बीमार था। शव का पोस्टमार्टम कराया है जिससे पूनमचंद की मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा।