Saturday, June 10, 2023
Homeदेशमध्यप्रदेश:खुशी से पहले शादी में गम का माहौल

मध्यप्रदेश:खुशी से पहले शादी में गम का माहौल

मंदसौर के पास बारातियों को ले जा रही बस पलटी, 15 लोग घायल

दलोदा के पास बस दुर्घटना रविवार को है शादी

मंदसौर। मंदसौर के दलोदा स्थित फोरलेन हाइवे पर लड़की पक्ष के रिश्तेदारों से भरी एक निजी यात्री शनिवार सुबह बस पलट गई। हादसे में करीब 15 महिलाएं घायल हैं, जिन्हें जावरा नयागांव टोल की एंबुलेंस ने जिला अस्पताल मंदसौर रेफर किया। हालांकि, हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं है।

रतलाम के सोनगढ़ निवासी भेरूलाल पाटीदार की बेटी मेघा और मंदसौर के गरोठ के देवरिया निवासी यशवंत पाटीदार की शादी दलोदा के मधुर मिलन गार्डन में रविवार को होना है। जावरा से कन्या पक्ष के लोग हिना बस में मधुर मिलन गार्डन आ रहे थे। इस दौरान बस दलोदा के पास फोर लेन हाइवे पर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। बस में सवार 15 महिलाएं हादसे में घायल हो गई। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

रॉन्ग साइड था रिसोर्ट
बस सोनगढ़ से दलोदा के मधुर मिलन गार्डन आ रही थी। जहां शादी होना है। वह रिसोर्ट बस के उलटे साइड में था। इसी के चलते दलोदा के भावगढ़ फंटे से बस रॉन्ग साइड से आ रही थी। इस दौरान सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस पलट गई ।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!