खाटूश्यामजी और सालासर रेल लाइन से जुड़ेंगे

By AV NEWS

1.72 करोड़ की मंजूरी; रेलवे बोर्ड के आदेश जारी

अब शिक्षा नगरी पिलानी रेल लाइन से जुड़ेगी। पिलानी में रेल लाइन के लिए सर्वे किया जाएगा। इसके बाद हरियाणा के लोहारू से रेल लाइन के जरिए जोड़ा जाएगा। लोहारू और पिलानी के बीच 24 किलोमीटर रेलवे लाइन के लिए सर्वे किया जाएगा। रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर सिविल अभिषेक जगावत ने 21 फरवरी को आदेश जारी किए हैं।

लोहारू से पिलानी तक के फाइनल सर्वे के लिए 60 लाख रुपए की स्वीकृत जारी की है। इसी आदेश में बताया गया है कि खाटूश्याम जी और सालासर व सुजानगढ के बीच भी रेलवे लाइन के लिए सर्वे किया जाएगा। इस 45 किलोमीटर रेल लाइन के लिए एक करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। दोनों रेल लाइनों के लिए एक करोड़ 72 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है। दोनों लाइनों का सर्वे होने के बाद रिपोर्ट रेलवे बोर्ड में पेश की जाएगी। इसके बाद दोनों लाइनों को लेकर आगे का फैसला होगा।

रींगस स्थित खाटू श्याम जी मंदिर और सालासर बालाजी मंदिर भी अब जल्द ही रेल लाइन से जुड़ जाएंगे। दोनों मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। यहां पूरे से देश श्रद्धालु आते हैं। यात्रियों को रेल सुविधा मिलने से काफी फायदा होगा। दोनों मंदिरों में पूरे देश से यात्री आते हैं। अब रेलवे ने सर्वे करने के आदेश दिए हैं। अब खाटूश्याम जी और सालासार के रेल लाइन से जुडने की उम्मीद बंधी हैं।

Share This Article