उज्जैन। 16 से 24 मई तक फ्रांस में होने वाली वल्र्ड स्कूल जिमनास्टिक प्रतियोगिता में जिमनास्टिक खिलाडी दीपेश लश्करी सहभागिता कर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। दीपेश प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिये 14 मई को फ्रांस के लिये रवाना होंगे।
उल्लेखनीय है कि दीपेश सामान्य परिवार से होकर प्रतिभावान खिलाड़ी है तथा इनके पिता कार ड्रायविंग स्कूल चलाते है। दीपेश 5 वर्ष की आयु से जिमनास्टिक खेल रहे है। दीपेश ने वर्ष 2019 में कलकत्ता स्कूल नेशनल में होरिजेंटल बार पर गोल्ड मेडल जीता।
वर्ष 2020 में इलाहाबाद जूनियर नेशनल अंडर 17 में होरिजोंटल बार में रजत पदक प्राप्त किया। 2021 में जम्मू में अंडर 17 में जूनियर नेशनल में दो गोल्ड व आलरांउड में तृतीय स्थान हासिल कर कांस्य पदक अर्जित किया। देश के लिए इनसे मेडल की उम्मीद की जा रही है। यह जानकारी सचिव ओ.पी. शर्मा ने दी।