अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। उत्तरप्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन द्वारा पीपुल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन इंडिया के तत्वावधान में मथुरा में राष्ट्रीय पंजा कुश्ती चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे भारत से 700 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
उज्जैन जिला पंजा कुश्ती संघ के सचिव प्रतीकसिंह तोमर ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में म.प्र. के दल में उज्जैन जिले के 17 खिलाडिय़ों ने सहभागिता की। इसमें अदनान अंसारी ने 80 किलोग्राम में लेफ्ट हैंड में कांस्य पदक और युवराज पंचोली ने यूथ 23 वर्ष में कास्य पदक जीतकर उज्जैन का नाम रोशन किया। वहीं प्रतियोगिता में आकाश यादव, अजय आंजना, रोहित डोडिया, अल्ताफ पटेल, योगेश पाटीदार, प्रभात बिसेन, विकास राठौर, प्रवीण मकवाना, जितेन्द्र सकत, आदित्य सोलंकी ने अपने-अपने वजन समूह में बहतरीन प्रदर्शन किया।